मार्केट कॉम्प्लेक्स का लाभ नहीं

उदासीनता : टीन बंगला व बस स्टैंड में बने कॉम्पलेक्स की दुकानें आवंटित नहीं पाकुड़ : एक ओर सरकार कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों को चलाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात करती है दूसरी ओर सरकारी अमलों की अव्यावहारिक नीतियों के कारण युवा वर्ग रोजगार से वंचित होते दिखते हैं. उदाहरण के तौर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 8:19 AM
उदासीनता : टीन बंगला व बस स्टैंड में बने कॉम्पलेक्स की दुकानें आवंटित नहीं
पाकुड़ : एक ओर सरकार कौशल विकास जैसे कार्यक्रमों को चलाकर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की बात करती है दूसरी ओर सरकारी अमलों की अव्यावहारिक नीतियों के कारण युवा वर्ग रोजगार से वंचित होते दिखते हैं.
उदाहरण के तौर पर पाकुड़ के टीन बंगला में बने हुए मार्केटिंग कॉम्पलेक्स तथा बड़ी अलीगंज स्थित बस स्टैंड में बने मार्केट कॉम्पलेक्स में चार-पांच दुकानों को छोड़ कर किसी भी दुकान का सटर खुला नहीं रहता है. लोगों ने अपना पैरवी पैगाम लगकर वहां दुकानें तो ले लिया है.
लेकिन उसका उपयोग गोदामया अन्य रूपों में करते हैं. ऐसी परिस्थिति में मार्केटिंग होने का बाजार का वातावरण नहीं बन रहा है. जिस कारण खुली दुकानों में भी ग्राहक कम ही पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version