पूजा पंडालों में उमड़े श्रद्धालु

महाष्टमी पर हुई महागौरी की आराधना पाकुड़ : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी के मौके पर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां महागौरी की पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में की गयी. हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों व दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और पुष्पांजलि अर्पित की. पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2013 2:51 AM

महाष्टमी पर हुई महागौरी की आराधना

पाकुड़ : शारदीय नवरात्र के महाष्टमी के मौके पर जिले के शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में मां महागौरी की पूजा भक्तिपूर्ण माहौल में की गयी. हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और पुष्पांजलि अर्पित की.

पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा भीड़ सरस्वती पुस्तकालय, रेलवे मैदान, कालिकापुर दुर्गा मंदिर, अमड़ापाड़ा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर हिरणपुर सेन सील मंदिर, अग्निशिखा क्लब, हिंदू मिलन मंदिर, सिंघवाहनी मंदिर, पाकुड़िया प्रखंड के मोगलाबांध आदि मंदिरों में उमड़ी.

पूजाअर्चना के बाद पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का भी वितरण किया. दुर्गा पूजा के मौके पर सभी पूजा स्थलों के अलावा सार्वजनिक स्थलों में सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सदलबल तैनात थे.

जिले के नगरनवी, झिकरहटी, बाहिरग्राम, गंधाईपुर, हिरणपुर प्रखंड के तोड़ाई , डागापाड़ा, देवपुर, लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय, अमड़ापाड़ा के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, पाकुड़िया, बद्रीकुंड, चौकीशाल, पारूलिया, बीचपहाड़ी,श्रीधरपाड़ा, वन्नोग्राम, पलियादाहा, फुलझिंझरी, गणपुरा, महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के अलावा सिलमपुर, बड़कियारी दर्जनों स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी.

Next Article

Exit mobile version