प्रेरकों व वीटी को मिला दायित्व

पाकुड़ : प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित सभागार भवन में बीइइओ राम नरेश राम की अध्यक्षता में लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान 23 अगस्त को आयोजित बुनियादी आंकलन परीक्षा के लिये नव साक्षरों के पंजीकरण एवं उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराने का दायित्व सभी प्रेरक व वीटी को दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 7:47 AM
पाकुड़ : प्रखंड संसाधन केंद्र स्थित सभागार भवन में बीइइओ राम नरेश राम की अध्यक्षता में लोक शिक्षा केंद्र के प्रेरकों की बैठक बुधवार को हुई. इस दौरान 23 अगस्त को आयोजित बुनियादी आंकलन परीक्षा के लिये नव साक्षरों के पंजीकरण एवं उन्हें परीक्षा में सम्मिलित कराने का दायित्व सभी प्रेरक व वीटी को दिया.
नवसाक्षरों की सुविधा के लिए यथा संभव उनके मुहल्ले, टोले में अवस्थित प्राथमिक, मध्य, उच्च विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन में परीक्षा केंद्र स्थापित किये जाने का निर्देश दिया गया. साक्षरता के नारे सभी मुहल्ले, टोले में लिखने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही साक्षरता केंद्र में केंद्र से संबंधित सूचनाओं को प्रेरक, वीटी, नवसाक्षर गांव टोले के नाम के साथ अंकित करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अब्बास अली, जिला समन्वयक कृष्णा प्रमाणिक, कुणाल कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version