नौकरी की मांग पर किया आमरण अनशन

बोरियो : पथरा स्टेशन के पास बुधवार को संजला हांसदा के आश्रितों के नौकरी की मांग को लेकर एक दिवसीय आमरन अनशन किया गया. अनशन पर मृतक की पत्नि मुनूज किस्कू ने रेलवे टैक पर बैठकर धरना दिया और इसका समर्थन संताल परगना औद्योगिक संघ ने किया. मौके पर मरांगमय हासंदा, मरांगकुडी सोरेन, धाना सोरेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 7:47 AM
बोरियो : पथरा स्टेशन के पास बुधवार को संजला हांसदा के आश्रितों के नौकरी की मांग को लेकर एक दिवसीय आमरन अनशन किया गया. अनशन पर मृतक की पत्नि मुनूज किस्कू ने रेलवे टैक पर बैठकर धरना दिया और इसका समर्थन संताल परगना औद्योगिक संघ ने किया. मौके पर मरांगमय हासंदा, मरांगकुडी सोरेन, धाना सोरेन, सोनाराम मड़ैया सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version