ग्राम सभा में करें योजनाओं को पारित

मुखिया व रोजगार सेवकों को इमानदारी से कार्य करने का निर्देश पाकुड़ : स्थानीय रवींद्र भवन में गुरुवार को मनरेगा के अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2015-16 प्रथम चरण के सामाजिक अंकेक्षण के लिये जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त सुलसे बखला, उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:33 AM
मुखिया व रोजगार सेवकों को इमानदारी से कार्य करने का निर्देश
पाकुड़ : स्थानीय रवींद्र भवन में गुरुवार को मनरेगा के अंतगर्त वित्तीय वर्ष 2015-16 प्रथम चरण के सामाजिक अंकेक्षण के लिये जिलास्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त सुलसे बखला, उपविकास आयुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, वन प्रमंडल पदाधिकारी नागेंद्र बैठा ने संयुक्त रूप से किया.
उपायुक्त श्री बखला ने कहा कि मनरेगा एक कनून है. इस कानून को धरातल पर उतारने के लिए सभी को मिलाकर ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं को पारित करें. मुखिया एवं रोजगार सेवकों को इमानदारी पूर्वक कार्य करें. कहा : दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण में सभी पदाधिकारी व ग्राम सभा से चयनित सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य उपस्थित रहेंगे. अंकेक्षण दल में वैसे ही कर्मियों को रखा जाये जो मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन से संबद्ध न हो. वहीं डीडीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि जिले के कुछ प्रखंडों से मनरेगा कार्य के अनियमितता की शिकायत मिल रही है. उन्होंने मनरेगा कर्मियों सहित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version