रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

चाइनीज राखी की बढ़ी मांग 10-250 रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध लोग खरीदारी में जुटे पाकुड़ : भाई-बहन का प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन को लेकर शहर तथा आस-पास के ग्रामीण इलाकों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. खास कर लड़कियों में रक्षा बंधन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 6:33 AM
चाइनीज राखी की बढ़ी मांग
10-250 रुपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध
लोग खरीदारी में जुटे
पाकुड़ : भाई-बहन का प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन को लेकर शहर तथा आस-पास के ग्रामीण इलाकों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. खास कर लड़कियों में रक्षा बंधन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में रंग-बिरंगी राखी की दुकानें सज गई हैं. जहां ग्राहक के अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में चाइनीज राखी का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है. मांग अधिक के कारण दुकानों में भारी मात्रा में उपलब्ध है. शहर के हाटपाड़ा, हरिणडांगा बाजार, कलिकापुर, बलिहारपुर सहित अन्य जगहों में राखी की दुकानें सजी हैं. त्योहार के मद्देनजर बाजार में सजी राखी के दुकानों में 10-200 रुपये के मूल्य तक की राखी बिक रही हैं.
कौन-कौन से राखी है बाजार में उपलब्ध
रक्षा बंधन को लेकर बाजार में चाईनीज, गुडिया, महाराजा, स्वास्तिक, श्री विजय लक्ष्मी, गोपाल, बंधन सहित अन्य राखियां बाजार में उपलब्ध है.
20 लाख तक के कारोबार की है संभावना
भाई-बहन के अटुट रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन में बहनें अपनी भाईयों के लिए राखी खरीदेंगी. जिसे लेकर व्यवसायियों के मुताबिक लगभग 15-20 लाख तक के कारोबार की संभावना जताई जा रही है.
मिठाई व कपड़ों की भी जम कर हो रही बिक्री
रक्षाबंधन पर्व पर भाई-बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं व उपहार स्वरूप नये कपड़े भी प्रदान करते हैं. जिसको लेकर बाजार में राखी के अलावे मिठाई कपड़ों के दुकानों में भी लोगों की भीड़ काफी संख्या में देखी जा रही है. खास कर अभी डिजाईनर फ्रॉक व नेट साड़ी की अधिक मांग देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version