बच्चे की हत्या, कुआं से मिला शव

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के फुलपहाड़ी गांव में बच्चे की हत्या कर शव को कुआं में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक नौ वर्षीय जर्जीस अंसारी के शव को बरामद कर लिया है. हत्या के मामले को लेकर बच्चे की पिता फनी भूषण अंसारी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 95/13 भादवि की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2013 3:06 AM

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के फुलपहाड़ी गांव में बच्चे की हत्या कर शव को कुआं में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक नौ वर्षीय जर्जीस अंसारी के शव को बरामद कर लिया है.

हत्या के मामले को लेकर बच्चे की पिता फनी भूषण अंसारी की शिकायत पर थाना कांड संख्या 95/13 भादवि की धारा 302, 201/34 के तहत राजीव अंसारी, कादिर अंसारी सैफुल अंसारी को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने सैफुल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को दिये बयान में श्री अंसारी ने उल्लेख किया है कि पूर्व में जमीन विवाद था और उनके तीन भतीजों ने जर्जीस अंसारी की हत्या कर दी गयी तथा साक्ष्य छुपाने को लेकर शव को कुआं में फेंक दिया गया. मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version