कोर्ट परिसर से शौच के बहाने महिला कैदी फरार

पाकुड़ : हिरणपुर थाना कांड संख्या 101/15 जीआर संख्या 834/15 के अभियुक्त जरीना बीबी पति स्व मो इस्लाम कमलघाटी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय लाया गया. जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमसी नारायण के न्यायालय में प्रस्तुति के बाद उसे मंडल कारा पाकुड़ भेजा जा रहा था. अभियुक्त के साथ महिला चौकीदार एवं एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2015 7:57 AM

पाकुड़ : हिरणपुर थाना कांड संख्या 101/15 जीआर संख्या 834/15 के अभियुक्त जरीना बीबी पति स्व मो इस्लाम कमलघाटी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय लाया गया. जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एमसी नारायण के न्यायालय में प्रस्तुति के बाद उसे मंडल कारा पाकुड़ भेजा जा रहा था.

अभियुक्त के साथ महिला चौकीदार एवं एक अन्य चौकीदार भी थे. तभी वह शौच के बहाने फरार हो गई. जिसके बाद कोर्ट परिसर में उसके फरार होने से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. सूचना पाकर एसडीपीओ पाकुड़ के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी व हिरणपुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ छानबीन में जुट गये.

फरार महिला को उसके गांव के निकट ही उसे पुन: गिरफ्तार कर लिया गया. फरार महिला पर खस्सी चुराने को लेकर थाना में भादवि धारा 379, 411/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Next Article

Exit mobile version