पुलिस ने लकड़ी किया जब्त
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड बरमसिया के समीप से राजदूर मोटरसाईकिल पर लदे छह बोटा गम्हार एवं सखुआ की अवैध लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार राजदूर मोटरसाईकिल पर विशनपुर, आलूबेड़ा गांव से लकड़ी काट कर लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के […]
अमड़ापाड़ा : थाना क्षेत्र के पैनम लिंक रोड बरमसिया के समीप से राजदूर मोटरसाईकिल पर लदे छह बोटा गम्हार एवं सखुआ की अवैध लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार राजदूर मोटरसाईकिल पर विशनपुर, आलूबेड़ा गांव से लकड़ी काट कर लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार की सुबह उक्त मोटरसाईकिल पर लदे लकड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. वहीं मौका देख कर लकड़ी ले जा रहा युवक फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.