पंचायत चुनाव को लेकर झामुमो ने बनायी रणनीति

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के करयोडीह आमबगान में झामुमो की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्षश्याम यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी प्रखंड समितियों को अपने-अपने पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के सभी पदों के लिए पार्टी की ओर से सक्रिय व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 8:36 AM
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के करयोडीह आमबगान में झामुमो की जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्षश्याम यादव की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया.
साथ ही सभी प्रखंड समितियों को अपने-अपने पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के सभी पदों के लिए पार्टी की ओर से सक्रिय व सक्षम उम्मीदवार दिये जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में केंद्रीय समिति के निर्देश पर युवा मोरचा जिला समिति के पद के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद को लेकर तीन नामों का चयन किया गया.
सर्वसम्मति से पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम यादव व जिला सचिव समद अली को चुना गया. मंच का संचालन लिट्टीपाड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुलेमान बास्की ने किया. इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अजीजुल इसलाम, मो मिकाइल फिरदौस, मंटू भगत, बाबूधन मुर्मू, शिवधन मुर्मू, मोतीलाल हांसदा, गब्रियल मुर्मू, महमूद आलम, महावीर भगत, फ्रांसिस सोरेन थे.

Next Article

Exit mobile version