पाकुड़ में जुटे संताल के विद्वान

कार्यक्रम. संताल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पहलू पर तीन दिवसीय सेमिनार शुरू पाकुड़ : केकेएम कॉलेज परिसर स्थित आदिवासी छात्रावास में गुरुवार को राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद दिल्ली 12वीं पंचवर्षीय शोध परियोजना के तहत तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, देवघर व दुमका के संताल सामाजिक एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:33 AM
कार्यक्रम. संताल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पहलू पर तीन दिवसीय सेमिनार शुरू
पाकुड़ : केकेएम कॉलेज परिसर स्थित आदिवासी छात्रावास में गुरुवार को राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद दिल्ली 12वीं पंचवर्षीय शोध परियोजना के तहत तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.
जिसमें संताल परगना के साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, देवघर व दुमका के संताल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विद्वान मुख्य रूप से मौजूद हुए. सेमिनार के माध्यम से संताल साहित्यिक एवं सांस्कृतिक पहलू से संबंधित तथ्यों के उजागर के लिए राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद द्वारा आयोजित उपरोक्त सेमिनार में मौजूद विद्वानों ने अपने-अपने राय दिये.
मौके पर उपरोक्त पंचवर्षीय परियोजना के तहत प्रदत्त वित्त सहयोग प्राप्त योजना डॉ रतन हेंब्रम सहायक परियोजना निदेशक संताली विभाग, डॉ देवजानी दास सहायक प्रो परियोजना सह निदेशक इतिहास विभाग व श्रीमति दुली हेंब्रम सहायक प्रो सह विभागाध्यक्ष संताली विभाग विद्यासागर विश्वविद्यालय मिदनापुर पश्चिम बंगाल, केके एम कॉलेज के हिंदी विभाग के व्याख्याता डॉ सुधीर कुमार हेंब्रम सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे.
कार्यक्रम की सफलता को लेकर ऑल आदिवासी यूथ एंड स्टुडेंट युनियन के जिला अध्यक्ष निर्मल मुर्मू, सदस्य चंदन किस्कू, विजय हेम्ब्रम, शिबु मरांडी, एलिना टुडू सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई.

Next Article

Exit mobile version