पांच कर्मियों की बहाली की अनुशंसा
डीसी ने की अनुकंपा समिति की बैठक पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो ने गुरुवार को अनुकंपा समिति की बैठक की. इसमें आदित्य कुमार, अनिता मुमरू, सुभाष सोरेन, सुबोध कुमार मरांडी व सीता कुमारी की बहाली अनुकंपा के आधार पर करने को लेकर अनुशंसा की गयी. साथ ही लघु सिंचाई व सिंचाई प्रमंडल के […]
डीसी ने की अनुकंपा समिति की बैठक
पाकुड़ : समाहरणालय में डीसी फिदेलिस टोप्पो ने गुरुवार को अनुकंपा समिति की बैठक की. इसमें आदित्य कुमार, अनिता मुमरू, सुभाष सोरेन, सुबोध कुमार मरांडी व सीता कुमारी की बहाली अनुकंपा के आधार पर करने को लेकर अनुशंसा की गयी.
साथ ही लघु सिंचाई व सिंचाई प्रमंडल के अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इन दोनों विभागों के तीन कर्मियों की बहाली को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हो पायी. वहीं स्वास्थ्य विभाग के उषा रानी व मृत्युंजय कुमार की बहाली की कार्यवाही रिपोर्ट व उम्र सीमा को लेकर नहीं हो पायी.
मौके पर डीडीसी संजीव शरण, अपर समाहर्ता श्रवण साय, जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम, एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज, सिविल सजर्न डॉ धन हेंब्रम, स्थापना उप समाहर्ता ज्ञान प्रकाश मिंज, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार आदि मौजूद थे.