profilePicture

इलाज के दौरान पुलिस जवान की मौत

भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:42 AM

भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी

पाकुड़ : पुलिस के जवान मनोज कुमार हांसदा की मौत इलाज के दौरान हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी के अनुसार श्री हांसदा पीडीजे के आवास में गार्ड के रूप में तैनात थे. मंगलवार की देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. जवानों ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में उन्हें भर्ती कराया. जहां रात्रि लगभग 9 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वहीं पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, सार्जेंट मेजर एके सिन्हा, सार्जेंट केशव प्रसाद, पुलिस एसोसियेशन के शुभंकर प्रसाद सहित अन्य जवानों ने पुष्पांजली अर्पित कर श्री हांसदा को श्रद्धांजली दी. मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बिहार का रहने वाला था जवान

34 वर्षीय मृतक जवान मनोज कुमार हांसदा बिहार के पूर्णिया जिला के कुकरौन गांव का रहने वाला था. उसके दो बच्चे हैं. पाकुड़ से पहले झारखंड के टाटा रेल में वे पदस्थापित थे.

पैतृक गांव भेजा गया शव

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के निर्देश पर मृतक जवान मनोज कुमार हांसदा का शव उनके पैतृक गांव बिहार के कुकरौन भेजा गया.

कहते हैं चिकित्सक

चिकित्सक एसके झा ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान जवान की मौत सामान्य रूप से होने की बात सामने आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विभाग को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version