सीओ ने मार्ग को कराया अतिक्रमणमुक्त

महेशपुर : डांगापाड़ा गांव में मंगलवार को सीओ महेशपुर अनुज बांडो ने पोखर पटाल दाग नंबर 450 पर अतिक्रमण कर बनायी गयी चहारदीवारी को गिरवा दिया. जानकारी के अनुसार डांगापाड़ा निवासी आवेदक अनारूल शेख, डालिम शेख ने अंचल न्यायालय में विपक्षी मेंगुर शेख, हराधन शेख, कुरबान शेख पर दीवार बना कर उनके निकास मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:34 AM

महेशपुर : डांगापाड़ा गांव में मंगलवार को सीओ महेशपुर अनुज बांडो ने पोखर पटाल दाग नंबर 450 पर अतिक्रमण कर बनायी गयी चहारदीवारी को गिरवा दिया. जानकारी के अनुसार डांगापाड़ा निवासी आवेदक अनारूल शेख, डालिम शेख ने अंचल न्यायालय में विपक्षी मेंगुर शेख, हराधन शेख, कुरबान शेख पर दीवार बना कर उनके निकास मार्ग को अवरुद्ध कर देने की शिकायत की.

इस बाबत विपक्षी का बहना था कि दीवार उसने अपनी जगह पर बनायी है. मामले को लेकर अंचल न्यायालय में हुये वाद की सुनवाई की बाद अंचलाधिकारी ने दस्तावेज के आधार पर विपक्षी के दावे को खारिज कर दिया. साथ ही विपक्षी को नोटिस भी किया गया कि दीवार हटा कर निकास मार्ग खाली कर दें. विपक्ष द्वारा अंचल न्यायालय के आदेश की अनदेखी करने की स्थिति में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे सीओ ने अंचल निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक व पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त चहारदीवारी को जेसीबी से गिरवा दिया.

Next Article

Exit mobile version