कबड्डी का दंगल : रघुनाथपुर ने दमदमा को हराया

महेशपुर : प्रखंड के सोहबिल गांव में नाईस क्लब द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार की देर शाम किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दमदमा व रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल के बीच खेला गाया. जिसमें रघुनाथपुर की टीम ने दमदमा की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को 16 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 4:35 AM
महेशपुर : प्रखंड के सोहबिल गांव में नाईस क्लब द्वारा आयोजित 15 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन सोमवार की देर शाम किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला दमदमा व रघुनाथपुर पश्चिम बंगाल के बीच खेला गाया. जिसमें रघुनाथपुर की टीम ने दमदमा की टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को 16 किलो का खस्सी व उपविजेता टीम को 12 किलो का खस्सी बतौर पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण जिला परिषद सदस्य प्रमोदिनी हेंब्रम, नाईस क्लब के अध्यक्ष जाकिर हुसैन, सचिव आसादुल शेख ने संयुक्त रूप से किया.
प्रतियोगिता के सफल संचालन में कोषाध्यक्ष मुकुल शेख सहित क्लब के सभी सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रतियोगिता देखने के लिये काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. मैच में रेफरी की भूमिका अब्दुल बसार ने निभायी. प्रतियोगिता के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version