तूफान प्रभावित ग्रामीणों में चेक वितरित
महेशपुर : तूफानी चक्रवात से प्रभावित शहरग्राम पंचायत के जियापानी, पोडरा, अमलागाछी के 16 प्रभावित ग्रामीणों के बीच प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सहायता राशि का वितरण किया गया. बीडीओ अशोक कुमार व शहरग्राम पंचायत के मुखिया ज्योति हेंब्रम ने लोगों के बीच चेक प्रदान किया. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अधिक क्षतिग्रस्त मकान […]
महेशपुर : तूफानी चक्रवात से प्रभावित शहरग्राम पंचायत के जियापानी, पोडरा, अमलागाछी के 16 प्रभावित ग्रामीणों के बीच प्रखंड कार्यालय में शनिवार को सहायता राशि का वितरण किया गया. बीडीओ अशोक कुमार व शहरग्राम पंचायत के मुखिया ज्योति हेंब्रम ने लोगों के बीच चेक प्रदान किया.
बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि अधिक क्षतिग्रस्त मकान के क्षेत्र में एक ग्रामीण को 3200 रुपये व कम क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 15 लोगों को 1900-1900 रुपये का चेक दिया गया.