स्कूली बच्चों ने रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश
हिरणपुर/अमड़ापाड़ा : प्रखंड के रानीपुर गांव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान 2015 को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें हिरणपुर खास व रानीपुर गांव स्थित दर्जनों बच्चों ने स्लोगन बोर्ड के साथ नारा लगाते हुये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान संकुल समन्वयक बिसुदेव साहा, सुनील अकेला, […]
हिरणपुर/अमड़ापाड़ा : प्रखंड के रानीपुर गांव में सोमवार को राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूकता अभियान 2015 को लेकर स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसमें हिरणपुर खास व रानीपुर गांव स्थित दर्जनों बच्चों ने स्लोगन बोर्ड के साथ नारा लगाते हुये लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
इस दौरान संकुल समन्वयक बिसुदेव साहा, सुनील अकेला, जल सहिया हीना देवी, रोहनाखारा बेगम आदि शामिल थे. वहीं अमड़ापाड़ा के कन्या मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय विशनपुर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्राथमिक विद्यालय विशनपुर के बच्चों द्वारा रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. तत्पश्चात विद्यालय में ही स्वच्छता प्रतियोगिता बच्चों के बीच करायी गयी.
कन्या मध्य विद्यालय की गुलिस्ता खातून प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय, तबस्सुम परवीन को तृतीय तथा प्राथमिक विद्यालय में मोनीला टुडू प्रथम, लिलमुनी टुडू द्वितीय, माइशेल टुडू तृतीय स्थान पर रहे. सभी सफल बच्चों को कम्पास एवं कलम देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर शिक्षक विनय झा, हिरोशील मुर्मू, माया लता, पंकज कुमार, नमीता मरांडी, पार्वती मुर्मू, रीता देवी, जैन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.