परीक्षार्थी पहुंचे थाने, की शिकायत
थाने में हस्ताक्षरित आवेदन देकर अनाधिकृत रूप से परीक्षा लेने और शुल्क लेने की शिकायत की महेशपुर : प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में भारत ग्रामीण विकास आजीविका परियोजना की ओर से जिले के छह प्रखंडों में ली गई परीक्षा का विरोध किया गया. रविवार देर शाम 21 परीक्षार्थियों ने थाने में हस्ताक्षरित आवेदन देकर […]
थाने में हस्ताक्षरित आवेदन देकर अनाधिकृत रूप से परीक्षा लेने और शुल्क लेने की शिकायत की
महेशपुर : प्लस टू उच्च विद्यालय महेशपुर में भारत ग्रामीण विकास आजीविका परियोजना की ओर से जिले के छह प्रखंडों में ली गई परीक्षा का विरोध किया गया. रविवार देर शाम 21 परीक्षार्थियों ने थाने में हस्ताक्षरित आवेदन देकर अनाधिकृत रूप से परीक्षा लेने और शुल्क लेने की शिकायत की है.
आवेदन के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा परियोजना के जोनल प्रभारी, जन सह कार्यालय दुमका नीलम कुमारी को स्थिति स्पष्ट करने हेतु कागजात दिखाने को कहा. नीलम ने थाना प्रभारी को दिये जानकारी में सदस्यता शुल्क 250 रुपये, निबंधन शुल्क 2500 रुपये लेने तथा परीक्षा लेने की बात का उल्लेख करते हुए बताया है कि लिये गये राशि से महेशपुर में सेमिनार का आयोजन किया जा चुका है. साथ ही ड्रेस, कैलेंडर, डायरी, बैग दिया गया है.
परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण निरीक्षक और पंचायत प्रमुख पद हेतु अभ्यर्थी का चयन किया जाना है. उन्होंने बताया कि अगर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति है तो जोनल कार्यालय में आकर आवेदन देकर अपनी राशि वापस ले सकते हैं.