जहर देकर विवाहिता की हत्या

तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के जयरामडांगा में सोमवार को ससुरालवालों ने विवाहिता को जहर दे दिया. इसके बाद घर को बाहर से तालाबंद कर पति श्याम यादव व सास अहिल्या देवी अपने पोते को लेकर भाग निकले. इससे रीना देवी (30) की मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2013 12:40 AM

तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के जयरामडांगा में सोमवार को ससुरालवालों ने विवाहिता को जहर दे दिया. इसके बाद घर को बाहर से तालाबंद कर पति श्याम यादव सास अहिल्या देवी अपने पोते को लेकर भाग निकले. इससे रीना देवी (30) की मौत हो गयी.

ग्रामीणों की मदद से उसका शव बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एसआइ रतन लाल साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

क्या है मामला

सोमवार सुबह आठ बजे तक रीना देवी के घर में ताला बंद देख ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य सुरेश साह को इसकी खबर दी. इसके बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर झांककर देखा तो रीना को अचेत अवस्था में पड़े देखा. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. श्री साह ने इसकी जानकारी मुखिया मुन्नी देवी पंसस को दी. इसके बाद महिला को बाहरनिकाला गया. मौके पर पुलिस को भी सूचना दी गयी.

सास को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

घटना के बाद से फरार मृतका की सास अहिल्या देवी को मुरली स्थित उनके दामाद के घर से पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. जबकि श्याम यादव फरार हो गया.

बहन ने लगाया हत्या का आरोप

मृतका की बड़ी बहन मीना देव ने ससुरालवालों पर उनकी बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी.

Next Article

Exit mobile version