जिले में अर्घ्य देने के लिए 56 छठ घाट तैयार, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 300 पुलिसकर्मी
जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में छठ पूजा की धूम है.
पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में छठ पूजा की धूम है. सड़क से लेकर घाट तक छठी मैया के गीतों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसके बाद शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का समापन होगा. छठ पर्व संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व छठ समितियां की ओर से छठ घाटों पर व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिलेभर में छठ पर्व को लेकर 56 छठ घाट चिह्नित किये गये हैं. इन घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. करीब 300 पुलिसकर्मियों को प्रतिनियुक्ति किया जायेगा. इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी छठ घाटों पर तैनात रहेंगे. उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
शहर में बने हैं 15 छठ घाट :
वही छठ समितियां भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. लोग गहरे पानी में ना जाएं इसको लेकर बैरिकेडिंग की गयी है. नगर परिषद प्रशासक अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में 15 छठ घाटों पर पर्व मनाया जा रहा है. घाटों की साफ- सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पानी को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए ब्लीचिंग व चुना का इस्तेमाल किया गया है. छठ घाटों पर खराब लाइटों को भी दुरुस्त कर दिया गया है. श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वह गहरे पानी में न जायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है