फरजी एमआइएस कर 3.10 लाख की निकासी !

अमड़ापाड़ा : मनरेगा में फरजी रूप से एमआइएस तैयार कर 3.10 लाख की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि प्रखंड के जामुगड़िया पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा संचालित योजना का मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी ने बड़ा पहाड़पुर गांव के लाभुक मानवेल मुर्मू की जमीन पर तालाब का निरीक्षण बीते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:18 AM
अमड़ापाड़ा : मनरेगा में फरजी रूप से एमआइएस तैयार कर 3.10 लाख की अवैध निकासी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि प्रखंड के जामुगड़िया पंचायत में मनरेगा योजना द्वारा संचालित योजना का मनरेगा लोकपाल रामजीवन आहड़ी ने बड़ा पहाड़पुर गांव के लाभुक मानवेल मुर्मू की जमीन पर तालाब का निरीक्षण बीते शनिवार को 10 अक्तूबर को किया था. जिसको लेकर लोकपाल रामजीवन आहड़ी ने बताया कि लाभुक मानवेल मुर्मू की जमीन पर योजना संख्या 273/डब्ल्यूई/2014 में 100/100 का तालाब 3 लाख 29 हजार रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. बताया कि योजना स्थल देखने से यह प्रतीत होता है कि पूर्व में भी कार्य किया गया था.
उसी दाग नंबर पर नया तालाब का स्वीकृति कर बड़ी राशि का गबन किया गया है. अभिलेख में लगा प्रथम फोटो दूसरे स्थान का है. योजना मद से अब तक 3 लाख 10 हजार की निकासी फरजी एमआइएस कर किया गया है. बताया कि तालाब में अब तक सिर्फ तीन-चार फीट ही कार्य हुआ है. लोकपाल ने यह भी बताया कि योजना स्थल का निरीक्षण के बाद पंचाायत भवन में रखे योजना अभिलेख का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान श्री आहड़ी ने करीब 15-20 अभिलेखों का निरीक्षण किया. श्री आहड़ी ने बताया कि एक भी अभिलेख अद्यतन नहीं है. अभिलेख में लगे सभी मास्टर रोल में मजदूरों के हस्ताक्षर के नाम पर एक ही तरह के निशान है. लोकपाल श्री आहड़ी ने यह भी बताया कि पंचायत में चालू वित्तीय सत्र में 22 योजना संचालित है.

Next Article

Exit mobile version