मेलरों ने रोके मालवाहक वाहन
पाकुड़ : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर विद्युत पावर सब-स्टेशन के समीप बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी की गयी. केवल मालवाहक वाहनों को रोका गया, जबकि सवारी गाड़ियों को जाने दिया गया. नाकेबंदी का नेतृत्व मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के युवा जिला अध्यक्ष मोहन राय कर […]
पाकुड़ : मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के बैनर तले बुधवार को आठ सूत्री मांगों को लेकर विद्युत पावर सब-स्टेशन के समीप बेमियादी आर्थिक नाकेबंदी की गयी. केवल मालवाहक वाहनों को रोका गया, जबकि सवारी गाड़ियों को जाने दिया गया. नाकेबंदी का नेतृत्व मेलर आदिम जनजाति संघर्ष मोरचा के युवा जिला अध्यक्ष मोहन राय कर रहे थे. अपने मांगों के समर्थन में झारखंड सरकार के खिलाफ नारे लगाये. मौके पर सैकड़ों महिला एवं पुरूष मौजूद थे.