Advertisement
नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर पाकुड़ पुलिस सक्रिय
पाकुड़ : गोड्डा जिले के सुंदरपहड़ी थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह पंचायत के कटहलडीह गांव में पुलिस की नक्सलियों के साथ पिछले दिनों हुए मुठभेड़ मामले के बाद पाकुड़ पुलिस काफी सक्रिय है. एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़िया क्षेत्र में लगातार एलआरपी अभियान चलाया जा रहा […]
पाकुड़ : गोड्डा जिले के सुंदरपहड़ी थाना क्षेत्र स्थित गोराडीह पंचायत के कटहलडीह गांव में पुलिस की नक्सलियों के साथ पिछले दिनों हुए मुठभेड़ मामले के बाद पाकुड़ पुलिस काफी सक्रिय है.
एसपी अजय लिंडा के नेतृत्व में जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व पाकुड़िया क्षेत्र में लगातार एलआरपी अभियान चलाया जा रहा है. गौरतलब हो कि गोड्डा जिला के कटहलडीह गांव जहां पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. उपरोक्त घटना स्थल से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी से पाकुड़ जिला की सीमा शुरू होती है. ऐसे में नक्सलियों के भाग कर पाकुड़ जिला के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्र में घुसने की संभावना को देखते हुए पुलिस काफी सक्रिय है. सूत्रों की मानें तो गुरूवार को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र व गोड्डा जिला के सुंदरपहड़ी थाना क्षेत्र के सीमाई क्षेत्रों पर पुलिस ने एलआरपी अभियान चलाया.
क्या कहते हैं एसपी : पाकुड़ एसपी अजय लिंडा ने बताया कि सुंदरपहड़ी की घटना के बाद पुलिस काफी सक्रिय है. पाकुड़ जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस लगातार एलआरपी अभियान चला रही है. गुरुवार को उपरोक्त मामले को लेकर ही दुमका में डीआअाइजी के नेतृत्व में एक बैठक हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement