दो गुट आपस में भिड़े

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट को लेकर थाने में दो अलग–अलग मामला दर्ज किया गया है. हजरत अली के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 429/13 भादवि की धारा 147, 149, 341, 323, 337, 379, 504, व 427 के तहत मरफुल शेख, अजीकुल शेख, अंसूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 2:04 AM

पाकुड़ : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसपुर गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट को लेकर थाने में दो अलगअलग मामला दर्ज किया गया है. हजरत अली के लिखित बयान पर थाना कांड संख्या 429/13 भादवि की धारा 147, 149, 341, 323, 337, 379, 504, 427 के तहत मरफुल शेख, अजीकुल शेख, अंसूर शेख, हरमुद शेख, आबूजार शेख, आजीद्वीन शेख, आसिफुल शेख को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

वहीं जलालुद्वीन शेख के बयान पर कांड संख्या 430/13 में हजरत शेख, अजफारूल शेख, मुंटूजूल शेख, हाफिजूल शेख, हाजीकुल शेख को अभियुक्त बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version