शहीदों की याद में मनाया गया संस्मरण दिवस

पाकुड़ : पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पूरे देश में आतंकवादी, उग्रवादी एवं नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों की शाहदत को याद कर सलामी दी. श्री लिंडा ने बताया कि पाकुड़ जिले में जो भी पुलिस के जवान या कर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:12 AM

पाकुड़ : पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने पूरे देश में आतंकवादी, उग्रवादी एवं नक्सली हिंसा में शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों की शाहदत को याद कर सलामी दी. श्री लिंडा ने बताया कि पाकुड़ जिले में जो भी पुलिस के जवान या कर्मी शहीद हुए.

उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना तथा उनकी जो भी समस्याएं उसका शीघ्र निष्पादन की बात कही. नक्सली हमले में शहीद हुए चालक अशोक कुमार श्रीवास्तव के पुत्र मिथलेश कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किशोर कौशल, सर्जेंट मेजर एके सिन्हा, सर्जेंट के शव प्रसाद, पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभकर कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर एवं शाॅल उड़ाकर सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version