पाकुड़ : सदर प्रखंड के रणडांगा में सोमवार को उलेमा काउंसिल का एक दिवसीय सभा आयोजित हुई. आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक अकिल अख्तर ने हिस्सा लिया.
सभा में मौजूद ग्रामीणों से काउंसिल को मजबूत बनाने तथा समाज में रह रहे लोगों को सहयोग करने पर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री अख्तर ने कहा कि उलेमा काउंसिल द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है जो सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि समाज में फैले कुरूतियों को खत्म करने के लिए काउंसिल द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है.
विधायक ने कहा कि हमारे स्तर से संस्था को हर संभव सहयोग किये जायेंगे. आयोजित सभा को मौलाना मुसलेउद्वीन, आस मोहम्मद, हमीदूलहक हक्कानी, अमिनूल हक, सदर प्रखंड के उप प्रमुख जुलहास मंडल, जाकिर शेख आदि ने भी संबोधित किया और समाज को शिक्षित व सभ्य बनाने का संकल्प लिया.