15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर्फ आश्वासन मिला, नहीं हो पायी कार्रवाई

पाकुड़ : सदर प्रखंड के लोटामारा के दर्जनों ग्रामीणों एवं सैकड़ों गांव के स्कूली बच्चों ने पैनम कोल परियोजना के रेलवे साइडिंग लोटामारा में प्रदर्शन किया. सोमवार को पूर्वाह्न् 9 बजे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं उनके बच्चे हाथ में तख्ती लिये रेलवे साइडिंग पहुंचे और अन लोडिग कार्य को बंद कराया. ग्रामीणों का […]

पाकुड़ : सदर प्रखंड के लोटामारा के दर्जनों ग्रामीणों एवं सैकड़ों गांव के स्कूली बच्चों ने पैनम कोल परियोजना के रेलवे साइडिंग लोटामारा में प्रदर्शन किया. सोमवार को पूर्वाह्न् 9 बजे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एवं उनके बच्चे हाथ में तख्ती लिये रेलवे साइडिंग पहुंचे और अन लोडिग कार्य को बंद कराया.

ग्रामीणों का नेतृत्व बाबूधन मुमरू, दीना बेसरा, राजेश मुमरू, लिखन मरांडी आदि कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि परियोजना के रेलवे साइडिंग में मजदूरी एवं गार्ड के रूप में काम करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनवरी माह में परियोजना के लोगों द्वारा मजदूरी बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था परंतु कोई कदम नहीं उठाया गया.

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था करने का भी आश्वासन दिया गया था परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिसके चलते प्रदर्शन किया गया है. आयोजित प्रदर्शन में शामिल स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल बस की सेवा देने, पढ़ाई का खर्च वहन करने, गांव में बिजली की सुविधा बहाल करने आदि मांगे कर रहे थे.

प्रदर्शन कर रहे स्कूली बच्चे सोमनाथ मुमरू, साहेब मुमरू, नाइकी मुमरू, उर्मिला टुडू, सलोनी टुडू आदि ने बताया कि प्रतिदिन जिला मुख्यालय के प्राइवेट स्कूलों में वे पढ़ने जाते हैं और कंपनी द्वारा न तो बस की सुविधा और न ही पढ़ाई खर्च दिया जा रहा है. ग्रामीणों एवं बच्चों के प्रदर्शन के कारण घंटों कोयला की अनलोडिंग भी लोटामारा रेलवे साइडिंग पर नहीं हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें