पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार

हिरणपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हिरणपुर प्रखंड में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नाम निदेशन का कार्य होगा. बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि छह से नौ नवंबर तक नाम निदेशन की समीक्षा की जायेगी. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:17 AM
हिरणपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हिरणपुर प्रखंड में प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. यहां 29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए नाम निदेशन का कार्य होगा. बीडीओ मो जफर हसनात ने बताया कि छह से नौ नवंबर तक नाम निदेशन की समीक्षा की जायेगी. इसके पश्चात 10 से 12 नवंबर तक नाम वापसी एवं 14 नवंबर को चिह्न आवंटित किया जायेगा. 28 नवंबर को मतदान होगी.
54941 मतदाता करेंगे वोट
प्रखंड में कुल मतदाता 54941 है. इसमें से 27182 महिला व 27759 पुरुष मतदाता है. इस चुनाव में मतदाताओं द्वारा दो जिला परिषद सदस्य के साथ-साथ 14 पंचायतों के मुखिया, 17 पंचायत समिति सदस्य के अलावा वार्ड सदस्यों का चयन किया जायेगा.
उपायुक्त ने ली तैयारी की जानकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार भवन में उपायुक्त सुलसे बखला ने समीक्षात्मक बैठक की. श्री बखला ने चुनावी प्रक्रिया के अलावा विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ मो जफर हसनात से जानकारी ली.

Next Article

Exit mobile version