जीप-मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत

महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम मुख्य पथ पर पोडरा गांव के समीप जीप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान पलसा निवासी साफीकुर रहमान उर्फ पलटू शेख व मो सनाउल्लाह के रूप में की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:24 AM
महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम मुख्य पथ पर पोडरा गांव के समीप जीप व मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान पलसा निवासी साफीकुर रहमान उर्फ पलटू शेख व मो सनाउल्लाह के रूप में की गयी. बताया जाता है कि टाटा ग्रांड ट्रबो जीप (जेएच 08 बी 1551) काफी तेज रफ्तार में शहरग्राम से महेशपुर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रही मोटरसाइकिल (जेएच 04 इ 7541) को धक्का मार दिया. इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों की मौत हो गयी.
जीप पेड़ से टकरायी : घटना के बाद जीप चालक कबीर शेख हामरूल जीप लेकर तेज गति से महेशपुर की ओर भाग रहा था. इसी दौरान धावाबथान गांव के पास जीप पेड़ को टकरा गयी. इससे जीप का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
घटना की सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे कर दोनों शव जब्त कर लिया. वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को कब्जे ले लिया. साथ ही धावाबथान आ कर जीप चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक पलटू शेख के परिजनों ने बताया कि वह अरब में काम करता था. पासपोर्ट बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ जा रहा था. वहीं मृतक मो सनाउल्ला के बड़े भाई मो अरशाद की शिकायत पर थाना में कांड संख्या 215/15 भादवि की धारा 279, 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version