गड़बड़ी देख जतायी नाराजगी

पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 के तहत आरइओ विभाग से बनाए जा रहे अलग-अलग तीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री बखला ने निरीक्षण के क्रम में आरइओ विभाग से बनाए जा रहे गोहंडा से सांवलापुर, पीडब्ल्यूडी एनएच 34 पथ से सठिया तथा जामकुंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:48 AM
पाकुड़ : उपायुक्त सुलसे बखला ने मंगलवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2012-13 के तहत आरइओ विभाग से बनाए जा रहे अलग-अलग तीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उपायुक्त श्री बखला ने निरीक्षण के क्रम में आरइओ विभाग से बनाए जा रहे गोहंडा से सांवलापुर, पीडब्ल्यूडी एनएच 34 पथ से सठिया तथा जामकुंदर से चोडगो तक का बारीकी से निरीक्षण किया.
उपायुक्त श्री बखला ने निरीक्षण के दौरान मौजूद कार्यपालक अभियंता को सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता को ताक में रख कर बरती गई अनियमितता को देख फटकार लगाया. उपायुक्त श्री बखला ने बताया कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड में गोहंडा से सांवलापुर तथा पीडब्ल्यूडी एनएच 34 पथ से सठिया तक बनाये जा रहे सड़क में संवेदक द्वारा गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया है. उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उपरोक्त दोनों सड़कों की जांच रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को भेजा जायेगा.
वहीं जामकुंदर से चोडगो तक कराये जा रहे निर्माण कार्य में विभागीय अभियंता व संवेदक को गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने का निर्देश दिया. उपरोक्त मौके पर आइटीडीए निदेशक सुनील कुमार सिंह, आरइओ विभाग के कार्यपालक अभियंता श्याम सुंदर मुर्मू, अभियंता विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version