पत्थर से कूच कर युवक की हत्या
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के चमनकांडो में 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव पहाड़ में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान भीमा पहाड़िया के रूप की गयी है. भीमा पहाड़िया सोमवार को लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाट में बांस बेचने गया था. जो अब तक वापस नहीं लौटा. खोजबीन करने […]
लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के चमनकांडो में 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव पहाड़ में फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान भीमा पहाड़िया के रूप की गयी है. भीमा पहाड़िया सोमवार को लिट्टीपाड़ा साप्ताहिक हाट में बांस बेचने गया था. जो अब तक वापस नहीं लौटा.
खोजबीन करने पर उसका शव करमाटांड़ पंचायत के टुड़यो पहाड़ी रास्ता में बरामद हुआ. शव का सिर व चेहरे को पत्थर से बूरी तरह कूच दिया गया था. शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचीौर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं छानबीन में बगल के गांव के काबरा पहाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.