600 बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पाकुड़ : इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत गुरुवार को जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, विधिक जागरूकता शिविर के सचिव रमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 12:34 AM
जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
पाकुड़ : इंस्पायर अवार्ड स्कीम के तहत गुरुवार को जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, विधिक जागरूकता शिविर के सचिव रमेश चंद्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रूप में मौजूद अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और प्रतिभाएं सामने आती है.
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार, प्रो अशोक यादव, प्रो त्रिवेणी प्रसाद भगत सहित अन्य ने संबोधित किया. मंच का संचालन शिक्षक चंचल प्रसाद सिन्हा ने किया. वहीं निर्णायक मंडली में महारानी सोरेन, नीलकंठ मंडल, उदय शंकर सिंह, मो खालिद, डॉ विजय कुमार, बीके सिंह, ललन कुमार, नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम के पश्चात अपर समाहर्ता सुधीर बाड़ा, विधिक जागरूकता शिविर के सचिव रमेश चंद्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया.
इन प्रखंडों के बच्चों ने िलया िहस्सा
प्रदर्शनी में अमड़ापाड़ा प्रखंड से 109, हिरणपुर से 83, महेशपुर से 134, लिट्टीपाड़ा से 144 तथा पाकुड़ से 107 प्रतिभागियों ने नामांकन कराया और अपनी प्रतिभा दिखायी.

Next Article

Exit mobile version