बरखास्त कर्मियों को बहाल करे सरकार
पाकुड़ : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले मनरेगा कर्मियों ने मंगलवार को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने कर्मियों के साथ वादा खिलाफी बंद करो के नारे भी लगाये.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
पाकुड़ : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले मनरेगा कर्मियों ने मंगलवार को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया. उन्होंने कर्मियों के साथ वादा खिलाफी बंद करो के नारे भी लगाये.
धरना के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित मांग पत्र डीसी को सौंपा गया. धरना को सफल बनाने में संघ के शिव प्रकाश बास्की, गोपाल गौतम, सुधांशु शेखर सिंह, अनुपम कुमार मिश्र, सहायक अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल, कनीय अभियंता आदि शामिल है.
क्या हैं मांगें : संघ ने विसंगतिपूर्ण मानदेय वृद्धि प्रणाली में एकरूपता लाने, समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने, सेवा स्थायी करने, एकतरफा बरखास्त पर रोक लगाने, बरखास्त कर्मियों को बहाल करने, ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा देने, बच्चों की शिक्षा व्यवस्था करने, मनरेगा को स्वतंत्र इकाई घोषित करने, वर्ष 2007-08 में प्रमंडल से नियुक्त लेखा सहायकों व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को गृह जिला वापस करने, छठा वेतनमान एवं 63 साल सेवा सुरक्षा का लाभ देने आदि मांग पत्र सौंपा.