संगठन को करें मजबूत

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में जनता दल यूनाइटेड का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को जिला अध्यक्ष मंजू राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुआ. मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर, महिला मोरचा प्रदेश अध्यक्ष विजय बास्की पांडेय, जदयू छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 2:22 AM

पाकुड़ : जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह नगर भवन में जनता दल यूनाइटेड का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को जिला अध्यक्ष मंजू राम चंद्रवंशी की अध्यक्षता में हुआ.

मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष राजा पीटर, महिला मोरचा प्रदेश अध्यक्ष विजय बास्की पांडेय, जदयू छात्र मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार, राष्ट्रीय सचिव सत्येंद्र कुमार यादव, महासचिव भगवान सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद आदि मौजूद थे.

कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ व पंचायत समिति को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री पीटर ने कहा कि प्रदेश मे चल रही सरकार के पास कोई विजन नहीं है. यहीं वजह है कि समस्याएं घटने के बजाय बढ़ रही है.आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्येक बूथों पर बीसबीस महिला पुरुष को सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जिले के तीनों विधानसभा सीटों में पार्टी प्रत्याशी खड़ा करने की पूर जोर मांग की. सम्मेलन को सफल बनाने में गौतम मंडल, बबलू सोरेन सहित दर्जनों ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version