शिक्षकों को मिला प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण
पाकुड़ : बीआरसी पाकुड़ में सोमवार को प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों को यूडायस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया गया. बीपीओ गणेश भगत व बीआरपी अमृत ओझा ने शिक्षकों को विद्यालय से संबधित सूचना, उपस्थित पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी सहित अन्य प्रपत्र में भरने की जानकारी दी. साथ ही यूडायस प्रपत्र को भर कर एक […]
पाकुड़ : बीआरसी पाकुड़ में सोमवार को प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों को यूडायस प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया गया. बीपीओ गणेश भगत व बीआरपी अमृत ओझा ने शिक्षकों को विद्यालय से संबधित सूचना, उपस्थित पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी सहित अन्य प्रपत्र में भरने की जानकारी दी.
साथ ही यूडायस प्रपत्र को भर कर एक सप्ताह के अंदर कार्यालय जमा करने का निर्देशना है. इस दौरान शिक्षक मो कलिमुद्दीन, दिनेश गोस्वामी, उमा दास, सुबोध तिवारी, दिबाकांत मंडल, सुशीला साहा आदि थे.