जहर देकर विवाहिता की हत्या
लिट्टीपड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पतरापाड़ा गांव में बुधवार को दहेज के खातिर पत्नी को जहर देकर मार डाला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं इस मामले के लेकर मृतक के मायके के मंगरू साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
लिट्टीपड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के पतरापाड़ा गांव में बुधवार को दहेज के खातिर पत्नी को जहर देकर मार डाला. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं इस मामले के लेकर मृतक के मायके के मंगरू साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
श्री साह ने बताया कि शादी के बाद से ही जीतनी देवी (21) से लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. पैसा नहीं देने पर उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे और बुधवार को उसका इहलीला खत्म कर दिया. श्री साह ने थाना कांड संख्या 97/13 में जीतनी के पति कार्तिक साह, सास कलावती देवी, मांगो देवी, हेमंती देवी, कमला साह, संतोष साह को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं इस घटना के बाद सभी आरोपित फरार हैं.