जवानों ने की पूर्व विधायक की पिटाई
– पाकुड़ में झामुमो की बैठक में हंगामा, मंत्री व पूर्व विधायक के बीच कहासुनी – संगठन मजबूती को लेकर आयोजित थी बैठक – पूर्व विधायक अपने ही दल के नेताओं के खिलाफ निकाल रहे थे भड़ास पाकुड़ : जल, जंगल व जमीन और माटी की पार्टी कही जाने वाली झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला […]
– पाकुड़ में झामुमो की बैठक में हंगामा, मंत्री व पूर्व विधायक के बीच कहासुनी
– संगठन मजबूती को लेकर आयोजित थी बैठक
– पूर्व विधायक अपने ही दल के नेताओं के खिलाफ निकाल रहे थे भड़ास
पाकुड़ : जल, जंगल व जमीन और माटी की पार्टी कही जाने वाली झारखंड मुक्ति मोरचा की जिला कमेटी की बैठक में बुधवार को जम कर हंगामा हुआ. नौबत ऐसी आ गयी कि आरइओ व खाद्य आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूर्व विधायक सुफल मरांडी की धुनाई कर दी.
बुधवार को गोकुलपुर आम बगीचा में झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी की बैठक हो रही थी. बैठक के अंतिम दौर में पार्टी के ही पूर्व विधायक सुफल मरांडी अपने जिलाध्यक्ष के कार्यकाल में उनके खिलाफ हुई साजिश को लेकर भड़ास निकाल रहे थे. जब पूर्व विधायक श्री मरांडी जिलाध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी साजिश को लेकर भाषण दे रहे थे तभी बीच में ही मंत्री साइमन मरांडी उठे और संगठन की मजबूती पर बात रखने तथा गुटबाजी नहीं करने की बात कही.
मंत्री की इसी बात पर पूर्व विधायक सुफल भड़क गये और दोनों के बीच मंच पर ही कहा–सूनी होने लगी. इसी दौरान मंत्री की सुरक्षा में तैनात जवानों ने पूर्व विधायक के साथ धक्का–मुक्की और मारपीट भी की. हंगामा होता देख बैठक में हिस्सा लेने आये कार्यकर्ता इधर से उधर भागने लगे. जब हंगामे को लेकर जिलाध्यक्ष श्याम यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने धक्का–मुक्की या मारपीट की घटना से इनकार किया.
कहा कि सिर्फ हल्का विवाद हुआ है. जिला अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि पार्टी के ही कुछ लोग संगठन को बदनाम करने में लगे हुए हैं. और उन्हीं की साजिश के कारण हल्का विवाद हुआ है. जिनके खिलाफ सांगठनिक कार्रवाई की जायेगी. हंगामे के बाद बैठक पूरा हुए बगैर ही खत्म हो गयी.