ऑटो पलटने से आठ जख्मी
हिरणपुर : गुरुवार को बीआरसी भवन के निकट ऑटो पलट जाने से सवार आठ यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ से हिरणपुर की ओर आ रही ऑटो संख्या जेएच 16बी-3134 तेज रफ्तार से आ […]
हिरणपुर : गुरुवार को बीआरसी भवन के निकट ऑटो पलट जाने से सवार आठ यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को आस पास के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ से हिरणपुर की ओर आ रही ऑटो संख्या जेएच 16बी-3134 तेज रफ्तार से आ रही थी इसी क्रम में विद्यालय की एक छात्र सामने आ जाने के कारण उसका संतुलन खो गया और वह पलट गयी. जिसमें भारती कुमारी, नाजेम शेख, रसीद शेख, आफुस शेख, राजकुमार सरदार, मइनुर शेख, मानिक मंडल, रतन बाग्ती का इलाज चल रहा है.
मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ एवं थानेदार घटना स्थल पर पहुंचे. घटना को लेकर हिरणपुर थाने मे कांड संख्या 128/13 दर्ज किया गया है.