छात्रों ने डीडब्ल्यूओ को घेरा

उपायुक्त कार्यालय के समीप मिले जिला कल्याण पदाधिकारी पाकुड़ : आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दर्जनों छात्र डीसी सुलसे बखला से मिले. मौके पर उन्होंने अपनी समस्याएं सुनायी आैर निदान के लिए मांग पत्र सौंपा. छात्रों से बातचीत करने पहुंचे कल्याण पदाधिकारी को भी छात्रों ने घेर लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:42 AM
उपायुक्त कार्यालय के समीप मिले जिला कल्याण पदाधिकारी
पाकुड़ : आदिवासी बालक एवं बालिका छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर शुक्रवार को दर्जनों छात्र डीसी सुलसे बखला से मिले. मौके पर उन्होंने अपनी समस्याएं सुनायी आैर निदान के लिए मांग पत्र सौंपा.
छात्रों से बातचीत करने पहुंचे कल्याण पदाधिकारी को भी छात्रों ने घेर लिया. छात्रनायक विजय हेम्ब्रम, मिसिर मरांडी, निर्मल मुर्मू, सुनील मुर्मू, मानिक मरांडी, रफाईल किस्कू ने बताया कि मांगों को लेकर पहले भी आंदोलन किया जा चुका है. लेकिन जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम के द्वारा दिये गये आश्वासन के बावजूद किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं की गई है. छात्रों ने कहा कि अगर मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो जोरदार आंदोलन भी किया जायेगा. छात्रों की समस्या पर भाजपा नेता दुर्गा सोरेन ने भी जिला कल्याण पदाधिकारी से निबटारे की मांग की.
छात्रों की मांगें
छात्रावास में चावल का पुन: वितरण चालु करने, खराब पड़े शौचालय की अविलंब मरम्मति करने, रसोइया बहाल करने, बेड, गद्दा, कुर्सी व टेबुल देने, जलावन के लिए कोयला, लकड़ी या रसोई गैस देने, थाली कटोरा, लोटा गिलास व जग देने सहित 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा है.
मांग पूरा करने का आश्वासन
इस पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने समझा-बूझा कर कार्रवाई करने की बात कही. वहीं उपायुक्त ने छात्रों को बहुत जल्द मांगों को पूरा करने का आश्वान दिया.

Next Article

Exit mobile version