नगर परिषद के 60 सफाईकर्मी हुए सम्मानित
नगर परिषद कार्यालय की ओर से बुधवार को रवींद्र भवन में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया.
पाकुड़. नगर परिषद कार्यालय की ओर से बुधवार को रवींद्र भवन में सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार 60 सफाई कर्मियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें नगर परिषद के सफाई कर्मी, ड्राइवर, सुपरवाइजर शामिल हैं. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमरिंदर कुमार चौधरी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण व बीते विधानसभा चुनाव में अच्छे कार्य करने कर्मियों को सम्मानित किया गया है. इससे कर्मियों के हौसले और बुलंद होते हैं. एक दूसरे को अच्छा कार्य करने के प्रति प्रेरित करने का भी काम करते हैं. उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से अपील की कि अपनी जिम्मेदारी बखूबी ईमानदारी से निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है