11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई घर में जड़ा ताला

विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी से छात्र नाराज लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय बीचामहल में मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर स्कूली बच्चों ने रसोई घर में ताला लगा दिया. स्कूली बच्चे मध्याह्न् भोजन योजना घटिया बनाये जाने को लेकर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे […]

विद्यालय में एमडीएम में गड़बड़ी से छात्र नाराज

लिट्टीपाड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय बीचामहल में मध्याह्न् भोजन योजना में गड़बड़ी को लेकर स्कूली बच्चों ने रसोई घर में ताला लगा दिया. स्कूली बच्चे मध्याह्न् भोजन योजना घटिया बनाये जाने को लेकर ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर रहे थे.

मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मर्सी टुडू पहुंचे और बच्चों के अभिभावकों के साथ बैठक की. विद्यालय के बच्चे खुशबू कुमारी, लखन साहा, तुफान साहा, पिंकी कुमारी आदि दर्जनों ने बताया कि बीते एक नवंबर से मध्याह्न् भोजन घटिया तरीके से बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ग्राम शिक्षा समिति शांति लता देवी, संयोजिका नियती देवी एवं हेडमास्टर मंगल मुमरू का ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी जिसके कारण रसोई घर में तालाबंदी की गयी है.

मामले की सूचना मिलते ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने अभिभावकों के साथ बैठक की. बैठक में अभिभावक शंकर ठाकुर, निर्मल मंडल, ध्रुवज्योति साहा आदि ने ग्रासिश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. स्कूली बच्चों द्वारा लगाये गये आरोप पर अध्यक्ष शांति लता देवी ने बताया कि मुझें मीनू की जानकारी नहीं है संयोजिका ही राशि की निकासी एवं खर्च करती है.

क्या कहते हैं बीइइओ

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मर्सी टुडू ने बताया कि अभिभावकों के साथ वार्ता की जा रही है और शीघ्र रसोई घर का ताला खुलवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें