13 बाइक चालकों से वसूला गया 63 हजार जुर्माना
पाकुड़िया थाने के सामने एएसआइ महादेव चौधरी व पुलिस जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया.
पाकुड़िया. पाकुड़िया थाने के सामने एएसआइ महादेव चौधरी व पुलिस जवानों ने वाहन जांच अभियान चलाया. मौके पर दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के कागजात एवं डिक्की की जांच की गयी. वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि नहीं मिले वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया. बिना लाइसेंस एवं हेलमेट के कुल तेरह 13 मोटरसाइकिल चालक को फाइन 63 हजार रुपए वसूलने के लिए पाकुड़ डीटीओ से पत्राचार किया गया. वहीं सिदो-कान्हू चौक एवं पाकुड़िया बस स्टैंड में भी आने जाने वाले वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की नसीहत दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है