समय पर स्कूल नहीं आते शिक्षक

हिरणपुर : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के कारण स्कूली बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण प्रखंड के टोंगीपहाड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को देखने को मिला. सुबह करीब 10:45 बजे तक विद्यालय में न ही कोई शिक्षक नहीं पहुंच पाये थे. स्कूल में ताला लटका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:53 AM
हिरणपुर : सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के कारण स्कूली बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण प्रखंड के टोंगीपहाड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को देखने को मिला. सुबह करीब 10:45 बजे तक विद्यालय में न ही कोई शिक्षक नहीं पहुंच पाये थे.
स्कूल में ताला लटका रहा. नतीजा दूर-दराज गांव से पैदल पहुंचे स्कूली बच्चों को शिक्षकों के आने का घंटों इंतजार के बाद बैरंग घर लौटना पड़ा. स्कूल सरकारी शिक्षक अमृत राय, सहयोगी शिक्षक शंकर प्रसाद सिंह व पारा शिक्षक फारुक अंसारी कार्यरत हैं. वहीं विद्यालय में कक्षा प्रथम से अष्टम तक कुल 47 बच्चे नामांकित हैं.
स्कूल का ताला नहीं खुलने के घंटों बाद अपने घर लौट रही नीलू कुमारी व कुलपा कुमारी ने बताया कि विद्यालय बंद है, शिक्षक नहीं पहुंचे हैं. काफी देर तक इंतजार किया परंतु शिक्षक नहीं आये अब अपने घर जा रही हूं. शिक्षकों के समय पर स्कूल नहीं पहुंचने से अभिभावकों में भी आक्रोश गहराने लगा है.
विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष भीष्म यादव के अलावा ग्रामीण शशि पहाड़िया, भरत पहाड़िया, मुन्ना पहाड़िया ने बताया कि शिक्षक हमेशा मनमानी करते हैं. कई बार विभाग को इसकी सूचना दी गई है. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विभाग की सुस्त रवैये व शिक्षकों की मनमानी के विरोध में बुधवार को स्कूल में तालाबंदी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version