यौन शोषण के आरोप में छह पर मामला दर्ज
महेशपुर : थाना क्षेत्र के खागड़ा गांव में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने तथा गर्भवती हो जाने के बाद चुपके से दवा खिला कर गर्भपात कराने को लेकर खागड़ा निवासी पीड़िता चुन्नी बागती 17 वर्ष बदला हुआ नाम ने थाना में रमेश माल, मोतीलाल माल, सुधीर माल, सेनबोरोनी माल, विनय माल, सनमनी माल […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के खागड़ा गांव में शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने तथा गर्भवती हो जाने के बाद चुपके से दवा खिला कर गर्भपात कराने को लेकर खागड़ा निवासी पीड़िता चुन्नी बागती 17 वर्ष बदला हुआ नाम ने थाना में रमेश माल, मोतीलाल माल, सुधीर माल, सेनबोरोनी माल, विनय माल, सनमनी माल के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में उल्लेख किया है कि रमेश वर्ष 2014 से शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण करता आ रहा था. जब वह गर्भवती हो गयी हो तो उपरोक्त सभी लोगों ने उसे धोखे से दवा खिला कर उसका गर्भपात करा दिया और अपने घर में रखने से मना कर दिया. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 234/15 भादवि की धारा 376, 313, 120 बी तथा प्रोटेक्सन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (पोस्को) 2012 की धारा 4/8 के तहत दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए पाकुड़ भेज दिया है.