डेंगू किट नहीं मिलने पर अस्पताल में संग्रामपुर के लोगों का हंगामा

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सदर अस्पताल में डेंगू किट उपलब्ध नहीं होने की बात पर हंगामा किया. संग्रामपुर निवासी हबीबुर रहमान उर्फ बबलू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेंगू मरीजों के लिए कीट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 1:46 AM

पाकुड़ : सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सदर अस्पताल में डेंगू किट उपलब्ध नहीं होने की बात पर हंगामा किया. संग्रामपुर निवासी हबीबुर रहमान उर्फ बबलू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डेंगू मरीजों के लिए कीट उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सदर अस्पताल सोनाजोड़ी के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एके सिंह का भी घेराव किया. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बूझा कर मामला शांत कराया.

सीएस ने करायी व्यवस्था

फिर सिविल सर्जन से वार्ता कर अस्पताल परिसर में डेंगू कीट की व्यवस्था करायी गयी. बुधवार को सदर प्रखंड के संग्रामपुर, कुंवरपुर, रानीपुर, विश्वास टोला, हाजीटोला आदि गांवों से लगभग दो दर्जन से भी अधिक बीमार लोग इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे. इधर बुधवार को लगभग 25 लोगों की जांच करायी गयी. इनमें से आठ लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये.

अस्पताल में डेंगू कीट की पर्याप्त व्यवस्था है. प्लेटलेट्स कम होने पर ही डेंगू कीट से जांच करायी जानी है. एक लाख से नीचे प्लेटलेट्स पाये जाने पर इलाज हेतु उसे बाहर रेफर कर दिया जायेगा.

डॉ प्रवीण कुमार राम, सिविल सर्जन, पाकुड़

सिविल सर्जन को नगर परिषद से भाड़े पर फॉगिंग मशीन चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराये जाने को भी कहा गया है.

– सुलसे बखला, उपायुक्त, पाकुड़

Next Article

Exit mobile version