खुलासा : बदले की भावना से हुई जोहरूल की हत्या

पाकुड़ : अपराधियों द्वारा भाजपा नेता जोहरूल शेख की निर्मम हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल हसमुद्दीन शेख को धर दबोचा है. एसपी अजय लिंडा ने घटना को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि बदले की भावना से जोहरूल शेख की हत्या हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 5:14 AM
पाकुड़ : अपराधियों द्वारा भाजपा नेता जोहरूल शेख की निर्मम हत्या कर दिये जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल हसमुद्दीन शेख को धर दबोचा है. एसपी अजय लिंडा ने घटना को लेकर खुलासा करते हुए कहा है कि बदले की भावना से जोहरूल शेख की हत्या हुई है.
उन्होंने बताया कि पिछले 26 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनपुर के फुटानी मोड़ के समीप माईद शेख की हत्या की गयी थी. इसी घटना को लेकर बदले की भावना से उपरोक्त घटना को अंजाम दिया गया है. एसपी अजय लिंडा ने यह भी खुलासा किया है कि जोहरूल शेख की हत्या अपराधियों ने गोली मार कर नहीं बल्कि चाकू से गोद-गोद कर किया है. उन्होंने घटना स्थल से जर्दा की डिब्बा में तीन जिंदा बम बरामद होने की भी पुष्टि की है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
एसपी अजय लिंडा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आया है उसमें भी यह स्पष्ट है कि उसे गोली नहीं बल्कि चाकू से गोद-गोद कर उसकी हत्या की गयी है. पुलिस के पास उसकी हत्या से संबंधित कई साक्ष्य भी है.

Next Article

Exit mobile version