घर में बम फटा, महिला व नवजात घायल

हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक घर में बम विस्फोट होने से एक महिला समेत एक नवजात शिशु गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे खेमानंद पंडित के घर में जोरदार धमाका हुआ. ग्रामीणों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 11:28 PM

हिरणपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में शनिवार की अहले सुबह एक घर में बम विस्फोट होने से एक महिला समेत एक नवजात शिशु गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे खेमानंद पंडित के घर में जोरदार धमाका हुआ. ग्रामीणों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक आवाज सुनाई पड़ी व घर धुएं से भर गया.

घटना से खेमानंद की विवाहिता पुत्री पिंकी देवी (25 वर्ष) एवं उनकी पांच माह की बच्ची भारती कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया.

वहीं स्पेशल ब्रांच के डीएस सिरिल मरांडी व थाना प्रभारी बाबूवंशी साव ने पुलिस बल के साथ पूरे घर की तलाशी ली. जिसके बाद खेमानंद पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया.

घर में झोला में रखा था बम : घटना को लेकर खेमानंद पंडित की पत्नी दुर्गामुनी देवी ने बताया कि वह सुबह लकड़ी काटने के लिए आरी निकालने के लिए घर में टंगे झोले को उतार रही थी. क्रम में उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से गांव में अफरा-तफरी मच गया.

पूर्व में भी जेल जा चुका है खेमानंद

जानकारी के अनुसार खेमानंद पंडित गांव में ईंट काटने का काम करता है. कभी-कभी खपरैल संबंधित काम भी वह करता है. सूत्रों के मुताबिक खेमानंद के साथ गांव के ही एक व्यक्ति से पूर्व में जमीन विवाद हुआ था. जिसको लेकर लगभग सात वर्ष पूर्व वह जेल भी चुका है. खेमानंद हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा है.

कहते हैं थाना प्रभारी

घटना के संबंध में थाना प्रभारी बाबूवंशी साव ने बताया कि खेमानंद की घर की तलाशी ली गयी. क्रम में बारूद, गिट्टी, कांटी व सुतरी बरामद हुआ है. मामले को लेकर हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version