पुलिस ने छह बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार
फरक्का : सूति थाना क्षेत्र के औरंगाबाद बाजार से पुलिस ने छापेमारी कर 6 बांग्लादेशी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जाता है कि उक्त सभी चोरी-छुपे यहां पशु तस्करी के लिए आये थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार औरंगाबाद बाजार में बीते रात को सलीम शेख, हारून शेख, आलंगीर आलम, मनीर शेख, हबीबुल […]
फरक्का : सूति थाना क्षेत्र के औरंगाबाद बाजार से पुलिस ने छापेमारी कर 6 बांग्लादेशी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जाता है कि उक्त सभी चोरी-छुपे यहां पशु तस्करी के लिए आये थे.
पुलिस सूत्रों के अनुसार औरंगाबाद बाजार में बीते रात को सलीम शेख, हारून शेख, आलंगीर आलम, मनीर शेख, हबीबुल शेख एवं बुधु शेख सभी चपाईनवाबगंज बांग्लादेश निवासी को संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया. जिस पर सभी ने बांग्लादेशी होने की बात स्वीकारी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जंगीपुर के एक अदालत में पेशी के बाद पुलिस रिमांड में लिया है.