सदर अस्पताल में फिर डेंगू के सात मरीज भरती
पाकुड़. डेंजर जोन बनता जा रहा है संग्रामपुर गांव पांच मरीज बेहतर इलाज के लिए रेफर किये गए पाकुड़ : सदर प्रखंड का संग्रामपुर गांव डेंगू का डेंजर जोन बनता जा रहा है. मंगलवार को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी, पाकुड़ में सात और नये मरीज भरती हुए हैं. इससे पूर्व पांच मरीज को बेहतर इलाज के […]
पाकुड़. डेंजर जोन बनता जा रहा है संग्रामपुर गांव
पांच मरीज बेहतर इलाज के लिए रेफर किये गए
पाकुड़ : सदर प्रखंड का संग्रामपुर गांव डेंगू का डेंजर जोन बनता जा रहा है. मंगलवार को सदर अस्पताल सोनाजोड़ी, पाकुड़ में सात और नये मरीज भरती हुए हैं. इससे पूर्व पांच मरीज को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. सभी मरीज सदर प्रखंड के संग्रामपुर गांव के हैं. अस्पताल में अलग से बनाये गये डेंगू वार्ड में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को संग्रामपुर गांव की बेली बीबी(38), मो मुमताज(24), रेहान शेख(18), मोजिफुल रहमान(30), जामिना बीबी(50) व मोनेनुर रहमान(20) को भर्ती कराया गया है. जबकि प्लेटलेट्स कम
क्या कहते हैं नोडल पदाधिकारी
डेंगू वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ एस के झा ने कहा कि डेंगू वार्ड में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. 80 हजार से नीचे रक्त के प्लेटलेट्स गिरने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.
स्वास्थ्य टीम कर रही जांच
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष मुर्मू के नेतृत्व में संग्रामपुर गांव में कैंप लगाकर पीड़ितों की जांच की रही है. इसमें रानीपुर निवासी जामिना बीबी(50) व संग्रामपुर निवासी मोमेनूर खातून(20) को डेंगू किट से जांच के क्रम में एनएस पॉजिटिव पाया गया. दोनों मरीज में डेंगू के लक्षण पाये जाने पर उन्हें सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाज के लिए भरती किया गया है.