दुष्कर्म के आरोपित को महिला ने हसुआ से काट डाला
पाकुड़ : पाकुड़ में सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत देवतल्ला पूर्वीपाड़ा में एक महिला ने दुष्कर्म करने आये एक आरोपित की हत्या कर दी. बताया जाता है कि असीकुल शेख दुष्कर्म की नियत से उसके घर पर आया था. उसके पति को पैसा देकर बाजार जाने को कहा. महिला ने इसका विरोध किया. नहीं […]
पाकुड़ : पाकुड़ में सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत देवतल्ला पूर्वीपाड़ा में एक महिला ने दुष्कर्म करने आये एक आरोपित की हत्या कर दी. बताया जाता है कि असीकुल शेख दुष्कर्म की नियत से उसके घर पर आया था.
उसके पति को पैसा देकर बाजार जाने को कहा. महिला ने इसका विरोध किया. नहीं मानने पर मजबूर होकर महिला ने पहले आरोपित असीकुल के आंख व मुंह पर चाकू से वार किया, फिर जख्मी हो जाने पर पीठ, गरदन व शरीर में हसुआ से वार कर उसकी हत्या कर दी.
थाने में आत्मसमर्पण
हत्या के बाद शव को अपने घर के कमरे बंद कर महिला मुफस्सिल थाने में पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया. महिला के बयान पर मुफस्सिल थाने में असीकुल शेख के खिलाफ थाना कांड संख्या 164/13 भादवि की धारा 376 एवं 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को दिये अपने बयान में देवतल्ला पूर्वीपाड़ा की रेशमा बीबी (काल्पनिक नाम) ने बताया कि गांव के 30 वर्षीय असीकुल शेख बीते मंगलवार को दिन के लगभग एक बजे उसके घर पर आया और उसके पति को रुपया देकर बाजार जाने को कहा. बयान के मुताबिक महिला ने विरोध करते हुए अपने पति को असीकुल शेख को घर से निकालने की बात कही और ऐसा नहीं करने पर दोनों में से किसी एक की हत्या कर देने की धमकी दी. महिला ने पुलिस को दिये अपने बयान में उल्लेख किया है कि असीकुल शेख वापस चला गया.
दोबारा दोपहर के 3.30 बजे घर वापस आया व आंगन के चारपाई पर बैठ गया और गंदी-गंदी बातें करने लगा. साथ ही कमरे में ले जाने को विवश किया.
महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद वह खुद असीकुल शेख को अपने कमरे में ले गयी और चाकू से पहले उसके आंख व मुंह पर वार किया. जब वह जख्मी हो गया तो हसुआ व छेनी से पीठ, गरदन एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.